बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने गहलोत सरकार पर राजस्थान में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी अब बढ़-चढ़कर बोलने लगी है। भ्रष्टाचारियों को सजा दीजिए और कमल का बटन ऐसे दबाइए जैसे उन्हें फांसी दे रहे हों।
मोदी ने CM गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को फर्जी बता दे, जब मंत्री महिला अत्याचार पर विधानसभा में कहे कि यह मर्दों का प्रदेश है तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद होंगे ही। इन्होंने राजस्थान की मर्दानगी और महिलाओं का अपमान किया है। क्या कोई मर्द इसलिए कहलाता है कि वह महिलाओं की बेइज्जती करे? ये पाप राजस्थान की धरती पर हो रहा है। ऐसे लोगों को सम्मान में और बोनस में टिकट भी दे दी जाती है, कोई परवाह नहीं है।
मोदी ने कहा कि राजस्थान में आतंकवाद समर्थक नारे लग रहे हैं, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री 5 साल कुर्सी बचाने में लगे रहे। दिल्ली दरबार अपने नेता की कुर्सी गिराने में लगा रहेगा तो गांव-गांव में ऐसी ही अराजकता फैलेगी।
मोदी के भाषण की बड़ी बातें...
1. लाल डायरी पढ़ने के बाद एक भी कांग्रेसी नहीं जीतना चाहिए
लाल डायरी को ये लोग फर्जी बताते हैं, लेकिन अब उनके ही अक्षरों के पन्ने बाहर आने लगे हैं। लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही है। अब क्या एक भी कांग्रेसी जीतना चाहिए? कांग्रेस का कोई उम्मीदवार आए तो उससे दो सवाल और पूछें, लाल डायरी का क्या माजरा है, ये किसकी है, पहले तुम मना करते थे, अब इसमें से निकलने लगा है।
2. लॉकर वाला सोना आलू से बना हुआ नहीं
लॉकर खुल रहे हैं, लूटा हुआ माल नजर आने लगा है। राजस्थान से भी रुपयों का ढेर और ढेर सारा सोना मिल रहा है। ये सोना आलू से बना हुआ नहीं है। नहीं तो ये जाकर कह देंगे कि हमने आलू से बनाया है।
3. कमल का बटन ऐसे दबाओ कि उनको फांसी दे रहे हो
ऐसे लॉकर और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सबसे पहली कार्रवाई जनता ही करे। चुनाव में आप कमल का बटन ऐसे दबाओ कि उनको फांसी दे रहे हो।
4. गहलोत मुझे कोस रहे हैं
जब मोदी जांच करवा रहा है तो गहलोत साहब मुझे ही कोस रहे हैं। ये कितनी ही गालियां दें, सजा होकर रहेगी। जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा, जेल जाना होगा, उनका हिसाब पक्का होगा और ये काम मुझे करना चाहिए। मोदी की ये गारंटी है, जो कहा है, वो मोदी करके रहेगा।
5. पोलिंग बूथ से कांग्रेस साफ होना चाहिए
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान से भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी। साफ करने का मजा तभी है, जब पोलिंग बूथ से भी कांग्रेस साफ हो जाए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान को सबसे आगे ला दिया है। यहां मासूम बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं, मेरा मिशन बहनों को समस्या से निजात दिलाना है।
6. बहनों के स्वास्थ्य की चिंता की आज भाईदूज है। राजस्थान की बहनों के बीच आया हूं। आप लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है। आपने कभी नहीं कहा, हमने भी चुनावी घोषणा पत्र में नहीं लिखा था, लेकिन आपका भाई बैठा है, इसलिए मुफ्त गैस कनेक्शन देकर धुएं से बचाया। मुझे माता-बहनों की गरिमा और इज्जत की चिंता थी, इसलिए देशभर में करोड़ों शौचालय बनवाए।
7. अनाज के भंडार खोल दिए
मेरे देश का कोई व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए अनाज का भंडार खोल दिया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया। जब मोदी ने इन्हें मुफ्त अनाज दिया तो ये आशीर्वाद देंगे, ये पुण्य भी आपको मिलेगा, क्योंकि आपने लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट दिया। यह आपके एक वोट की ताकत है। हर गरीब को अन्न मिले, आप सबको पुण्य मिले, इसलिए मुफ्त अनाज की योजना को पांच साल आगे बढ़ा दिया।
8. पंजे की आदत कहीं भी हाथ मारने की हो गई है
कांग्रेस का पंजा पता नहीं कहां-कहां जाकर लूट करता है। मैं घरों में नल कनेक्शन देने के लिए पैसा भेजता हूं, कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का काम करते हैं। कहीं भी हाथ मारने की पंजे की आदत हो गई है। बाड़मेर-जैसलमेर में जल जीवन मिशन का काम नहीं हुआ और पेमेंट भी हो गया।
9. दंगों के कारण बार-बार कर्फ्यू से नुकसान हो रहा है
राजस्थान में बार-बार दंगे हो रहे हैं, बार-बार कर्फ्यू लग रहा है। इससे लोगों का नुकसान हो रहा है। राजस्थान में आतंकवाद समर्थक नारे लग रहे हैं, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले क्यों बढ़ते हैं, इसका जवाब है- कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति।
10. आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं
कांग्रेस सरकार में आतंकी हमले होते थे तो विदेशों में जाकर कहते थे कि हम पर हमला किया। मदद मांगते थे। हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं।
0 टिप्पणियाँ