सीएम अशोक गहलोत के विवादग्रस्त OSD अनुराग बाजपेई को केंद्र सरकार ने उनके कार्य कलापों के प्रतिफल में तिरुवनंतुराम PIB में ट्रांसफर कर दिया है। आईएएस बाजपेई के तबादला आदेश दिल्ली स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं।
बाजपेई पिछले काफी समय से विज्ञापन रिलीज करने के मामले में विवादों में थे और इसकी शिकायत केंद्र सरकार को की गई थी जिस पर यह कार्यवाही हुई मालूम पड़ती है।
0 टिप्पणियाँ