राजकाज चुनाव डेस्क।
राजस्थान की राजनीति के 'विराट' हैं अशोक गहलोत
जहां 'गैप' दिखे वहीं से मारते हैं बाउंड्री
हर 'लूज़ बॉल' पर आगे बढ़कर लगाते हैं छक्का
प्रदेश भर दौड़-दौड़ कर बना रहे हैं रन
भरतपुर के वैर में सभा करने जयपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
गहलोत उनको सीधा ले गए SMS अस्पताल
वहां दो साल से इलाज करवा रहे हैं बिजली विभाग के दलित AEN हर्षाधिपति
वैर निवासी AEN हर्षाधिपति हुए थे तत्कालीन निर्दलीय MLA गिरिराज सिंह मलिंगा की दबंगई के शिकार
गहलोत सरकार ने 'आसमान में बादल' देखकर मलिंगा के खिलाफ दर्ज किया था केस
फिर मलिंगा को मिली थी केस में जमानत
अब मलिंगा हैं भाजपा के प्रत्याशी
गहलोत अपने साथ SMS लेकर गए दलित AEN के पिता को
साथ में थे चाकसू से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके मुकेश वाल्मीकि
दो साल पहले वाल्मीकि समाज के इस नेता ने किया था मलिंगा के खिलाफ प्रदर्शन
वैर जाने से पहले वैर निवासी पीड़ित AEN के खड़गे ने पूछे हाल
मुलाक़ात के बाद बोले - कांग्रेस ने तो दलित विरोधी मलिंगा का काट दिया टिकट
लेकिन दलित विरोधी भाजपा ने बनाया अपना प्रत्याशी
क्रिकेट और राजनीति में 'टाइमिंग' का है सब खेल
उधर भरतपुर में आज सुबह ही PM मोदी ने कांग्रेस को दी थी 'दलित गुगली'
मोदी थे आज 'ज़म्पा' के रोल में
भरतपुर मूल के दलित IAS को केंद्रीय सूचना आयुक्त की नियुक्ति का लिया था श्रेय
इधर गहलोत ने पहले ही भांप ली बॉल की लेंग्थ
और 'गैप' देखकर 'गुगली' पर लगा दिया चौका
0 टिप्पणियाँ