सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीकर के रींगस में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं कभी-कभी सोचता हूं कि मैं इतने साल कैसे कांग्रेस में रहा, लेकिन अब सब कुछ ठीक है। राजस्थान में जो सरकार है, अशोक गहलोत ने सरकार नहीं चलाई, बल्कि एक लूट की सरकार चलाई। असम राजस्थान से एक तिहाई है। आज अगर असम 98 रुपए में पेट्रोल दे सकता है तो गहलोत सरकार क्यों नहीं। आपको पूछना चाहिए कि 10 रुपए ज्यादा हमसे क्यों लेते हो। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा खंडेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील के समर्थन में जनसभा करने रींगस पहुंचे थे।
सरमा ने मौजूद जनता से वादा किया कि भाजपा सरकार बनने पर पेट्रोल-डीज़ल के दाम सबसे कम होंगे, पेपर लीक के असली गुनाहगार जेल जाएंगे और राजस्थान में महिलाऐं रात दो बजे भी घर के बाहर सुरक्षित घूम सकेंगी।
0 टिप्पणियाँ