सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अपने नियत समय से डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री का गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जो संचालित की है अन्य प्रांत भी राजस्थान की योजनाओं को लागू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि इन योजनाओं से आमजन को विशेष रूप से लाभ मिले हैं। जिसके चलते राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा की राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 40 लाख महिलाओं को निशुल्क रूप से मोबाइल वितरित किए हैं । दोबारा सरकार बनने के उपरांत प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को निशुल्क रूप से फोन वितरित किए जा सकेंगे ।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों को सात गारंटी दी है और कहा कि यह कांग्रेस की गारंटी नहीं सात वचन है जो वे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी को जिला बनाने की सौगात भी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी को नया जिला बनाने के एवज में ही इस बार गंगापुर सिटी की जनता रामकेश मीणा का समर्थन करें।
0 टिप्पणियाँ