जयपुर चुनाव डेस्क।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 जिलों की 199 सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो 6 बजे तक रहेगी। सुबह 9 बजे तक आए मतदान प्रतिशत के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग बारां जिले में 12.97 प्रतिशत तक हुई। जबकि सबसे कम वोटिंग पाली में 8.35 प्रतिशत तक रही।

इस दौरान किस सीट पर कितने वोट पड़े, कहां विवाद हुआ और कहां मशीन खराब हुई, सभी खबरें आप यहां देख सकते हैं। 

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से पहले ही लोग मतदान करने बूथ पर पहुंचने लग गए। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी है। उधर, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में लगे पार्टी के झंडों को चुनाव आयोग की टीम ने हटवाया। जयपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.90% मतदान हुआ है।

विद्याधरनगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने हवामहल के पेंशनर ऑफिस में बने बूथ पर वोट दिया। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सी स्कीम में पोलिंग बूथ पर वोट डाला। पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भी निर्माण नगर स्थित बूथ में मतदान किया। विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल बूथ पर मतदान किया।

जयपुर शहर में मतदान जारी: जयपुर में शहर की 10 सीटों पर मतदान जारी है। लोग सुबह 7 बजे से पहले ही वोटिंग के लिए बूथ पहुंचने लगे। सुबह जल्दी वॉक पर निकले लोग भी घर जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। विद्याधरनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने हवामहल क्षेत्र में पेंशनर ऑफिस में बने बूथ पर वोट डाला। इस दौरान दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं। राजस्थान की जनता पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

सचिन पायलट ने जयपुर में सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी रेजीडेंसी स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया। विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल बूथ पर मतदान किया। सीताराम अग्रवाल ने वोटर्स के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट डाला।

बूथों के पास लगे पार्टी के झंडों के हटवाया: सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र स्थित गुर्जर की थड़ी के पास लगे पार्टी के झंडों को चुनाव आयोग की टीम ने हटवाया। यह झंडे और पोस्टर पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में लगे थे। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा- यह नियम विरुद्ध है, हमने रात में भी इसे हटाया था, लेकिन सुबह-सुबह फिर से लगा दिया गया। ऐसे में इनको वापस से हटवाया जा रहा है।

देखिए जयपुर में चल रही वोटिंग की तस्वीरें...

हवा महल क्षेत्र में लगी कतारें

फोटो नाजिम हसन

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर के निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया।
विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल बूथ पर मतदान किया। सीताराम अग्रवाल ने वोटर्स के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट डाला।
विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल बूथ पर मतदान किया। सीताराम अग्रवाल ने वोटर्स के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट डाला।
सचिन पायलट ने जयपुर में सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी रेजीडेंसी स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। पिछले 2018 के चुनाव में पायलट किशनपोल में वोटर थे, इस बार सिविल लाइंस के वोटर हैं।
सचिन पायलट ने जयपुर में सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी रेजीडेंसी स्कूल के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। पिछले 2018 के चुनाव में पायलट किशनपोल में वोटर थे, इस बार सिविल लाइंस के वोटर हैं।
विद्याधरनगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा में पेंशनर ऑफिस में बने बूथ पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने वहां बने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई।
विद्याधरनगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा में पेंशनर ऑफिस में बने बूथ पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने वहां बने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायर में पार्टी के झंडे लगे थे, जिनको चुनाव आयोग की टीम ने हटवाया।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायर में पार्टी के झंडे लगे थे, जिनको चुनाव आयोग की टीम ने हटवाया।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 188 और 189 पर 90 साल की माधवी देवी अपने 65 साल के बेटे किशन लाल जोगी के साथ वोट डालने पहुंचीं।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 188 और 189 पर 90 साल की माधवी देवी अपने 65 साल के बेटे किशन लाल जोगी के साथ वोट डालने पहुंचीं।
हवामहल विधानसभा में पूनम चंद्र सोनी और गायत्री देवी सुबह 7 बजे से पहले ही पेंशनर ऑफिस मतदान केंद्र पर पहुंच गए। यहां पूनम चंद्र सोनी ने सबसे पहले वोट डाला।
हवामहल विधानसभा में पूनम चंद्र सोनी और गायत्री देवी सुबह 7 बजे से पहले ही पेंशनर ऑफिस मतदान केंद्र पर पहुंच गए। यहां पूनम चंद्र सोनी ने सबसे पहले वोट डाला।
हवामहल विधानसभा के पेंशनर ऑफिस मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोटिंग करने वाले मतदाता को तालकटोरा समिति की ओर से उपहार स्वरूप गोविंददेवजी की तस्वीर भेंट की गई।
हवामहल विधानसभा के पेंशनर ऑफिस मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोटिंग करने वाले मतदाता को तालकटोरा समिति की ओर से उपहार स्वरूप गोविंददेवजी की तस्वीर भेंट की गई
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 111-112 पर कृतिका शर्मा ने पहला वोट डाला।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 111-112 पर कृतिका शर्मा ने पहला वोट डाला।
नरेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ रोजाना सुबह मंदिर जाते हैं, लेकिन आज उन्होंने पहले परिवार के साथ मतदान किया।
नरेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ रोजाना सुबह मंदिर जाते हैं, लेकिन आज उन्होंने पहले परिवार के साथ मतदान किया।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 111 और 112 पर मतदान के लिए सुबह 7 बजे से ही लोग पहुंचने लग गए।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 111 और 112 पर मतदान के लिए सुबह 7 बजे से ही लोग पहुंचने लग गए।
किशनपोल विधानसभा के बुसिया हवाई चौराहे पर बने सरकारी स्कूल के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
किशनपोल विधानसभा के बुसिया हवाई चौराहे पर बने सरकारी स्कूल के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 169 और 170 पर सुबह 7 बजे से पहले ही लोग वोटिंग के लिए पहुंचने लग गए। बूथ पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 169 और 170 पर सुबह 7 बजे से पहले ही लोग वोटिंग के लिए पहुंचने लग गए। बूथ पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है।

सुबह 9 बजे तक मतदान

विधानसभा क्षेत्रमतदान प्रतिशत
कोटपुतली12.04
विराटनगर11.04
शाहपुरा11.78
चौमूं9.88
फुलेरा6.92
दूदू10.67
झोटवाड़ा11.28
आमेर8
जमवारामगढ़10
हवामहल9.75
विद्याधर नगर10.25
सिविल लाइंस10.45
किशनपोल7.56
आदर्श नगर9.2
मालवीय नगर10.16
सांगानेर8.65
बगरू7.86
बस्सी10
चाकसू11.07

कुल 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में डटे है। इनमें सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार झोटवाड़ा से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम 4 उम्मीदवार दूदू में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार 50.95 लाख वोटर्स के लिए कुल 4 हजार 691 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है।

जिले में 29 आदर्श बूथ बनाए, नए वोटर्स को मिलेंगे सर्टिफिकेट
जयपुर जिले में 29 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए है। 10 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में 2-2 और 9 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ बनाया है। आदर्श बूथ पर मतदाताओं को लोकतंत्र के महोत्सव की छटा देखने को मिलेगी। इन बूथों में ना केवल आकर्षक सजावट करवाई है साथ ही यहां मतदाताओं के स्वागत, पेयजल सहित बैठने के लिए समुचित इंतजाम किए है। वहीं, युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी मतदान बूथों पर सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं। साथ ही, नव मतदाताओं को प्रथम मतदान का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।




(दैनिक भास्कर से साभार)