सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गंगापुसिटी और सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने एआईएमआईएम प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। ओवैसी ने जहाँ गंगापुरसिटी में एआईएमआईएम प्रत्याशी पंखीलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। वहीं सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी जफर अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित जनसभा के दौरान ओवैसी ने भाजपा एंव कॉंग्रेस पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कॉंग्रेस एक दूसरे के पूरक है और दोनों ही पार्टियां नही चाहती कि अल्पसंख्यक समाज आगे बढ़े। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की हमने यहां एक समिति बनाई। हमने विशेषज्ञों को बुलाया और उनसे पूछा कि राजस्थान के मुसलमान कैसे हैं? विकास में उनकी भागीदारी कितनी है? उन्होंने एक रिपोर्ट सौंपी। मैंने वो रिपोर्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय को भेजी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 60% मुस्लिम बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं। प्राइमरी से हाई स्कूल तक स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय में है। आपने कांग्रेस को मौका दिया और अशोक गहलोत को सीएम बनाया लेकिन वे हर मोर्चे पर विफल रहें। ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मुस्लिम समाज को सियासत में अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी तभी उनकी हर मांग पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस ने मुस्लिमो के साथ कभी न्याय नही किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल को तो 50 लाख का मुवावजा दे दिया लेकिन जुनैद और नासिर को महज 5 - 5 लाख रुपए का ही मुआवजा दिया है। यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नीति को स्पष्ट तौर पर दर्शाता है। जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाने का काम कमलनाथ के मुताबिक राजीव गांधी के कार्यकाल से ही शुरू हो गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी- कमलनाथ और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बड़ा दिल दिखाते हुए अपने साथ ले जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार को भी साथ ले जाना चाहिए। जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इजरायल व हमास युद्ध को लेकर कहा कि पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीन में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 हजार लोग मारे गए। जिनमे 7 हजार बच्चे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी फिलिस्तीन के लोगो से सबक लेना चाहिए और अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ न्याय नहीं कर रही है। ओवैसी ने सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार पर भी जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि विधायक दानिश अबरार ने कभी भी अल्पसंख्यक समुदाय का विधायक होने के बावजूद राजस्थान विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज नहीं उठाई। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार नहीं बनी चाहिए और बीजेपी को रोकने के लिए जो भी हो वह कदम उठाने चाहिए।
0 टिप्पणियाँ