चित्तौड़गढ़ जिले में अब विधानसभा चुनाव को लेकर रंग जमने लगा है जिसमें अब प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करने के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में कपासन से भाजपा विधायक प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भी अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है जिसमें उन्होंने कई गांव में जाकर जनसंपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने के साथ अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण भी दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विगत 10 सालों से वह कपासन विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और उन्होंने क्षेत्र की जनता का हर परिस्थिति में कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विधानसभा क्षेत्र में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया है उससे यह लगता है कि एक बार फिर से क्षेत्र में उनकी विजय होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल बेरवा पहले भी उनसे चुनाव हार चुके हैं। विगत कई वर्षों से वह कपासन क्षेत्र में बिल्कुल सक्रिय नहीं रहे हैं और वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो उन्हें क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसका फायदा भी उन्हें मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आरएलपी का दामन थामने वाले आनंद राम खटीक के बारे में बताया कि पिछली बार उनसे चुनाव हार चुके आनंदी राम खटीक के किस्से जग जाहिर हैं कि कांग्रेस की सरकार होते हुए उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ आमजन को डराने धमकाने का काम किया। उन्हें क्षेत्र की जनता अच्छी तरह से पहचानती है।
0 टिप्पणियाँ