जयपुर चुनाव डेस्क।
राजस्थान की पूर्व CM वसुन्धरा राजे ने किया गहलोत सरकार पर हमला।
बोलीं कि कांग्रेस सरकार की जाते-जाते चलाई गई फ्री की योजनायें एक जेब से पैसा निकाल कर दूसरे जेब में डालने जैसी हैं।
फ़्यूल सर चार्ज के नाम पर बिजली के बिलों में पहले तो जनता से 56 करोड़ से ज्यादा वसूल लिए।
अब उसमें से कुछ हिस्सा फ्री बिजली के नाम पर दे रहे हैं।
यानि लूटा ज़्यादा दिया कम।
साढ़े 4 साल कांग्रेस जनता को आहत करती रही,अब चुनाव आ गये तो राहत का नाटक करने लगे।
राजे ने कहा कि भाजपा झूठें वादे नहीं करती लेकिन कांग्रेस झूठें वादों के बिना आगे ही नहीं बढ़ती।
वादा करके भी कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ़ नहीं किया तो किसान आत्म हत्या करने लगे।
हमारी सरकार ने 27.15 लाख किसानों का 7 हज़ार,700 करोड़ का कर्जा माफ़ी किया।
पेपर लीक के कारण युवाओं ने आत्म हत्या की।
आज सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी राजस्थान में है।
भाजपा सरकार आएगी तो पेपर लीक नहीं हो इसका इंतज़ाम करेगी।
0 टिप्पणियाँ