चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनाव में टिकट मांगना हर व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ से दो बार से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या आज भी भाजपा के नेता है, जिन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है। योगी बोले कि टिकट देना और काटना पार्टी का मामला है जिसको सभी को स्वीकार करना चाहिए l राजस्थान में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और पेपर लीक के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और इन मामलों में देश में राजस्थान एक नंबर पर है l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ के भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में आदित्यनाथ ने कहा कि देश और विदेश में इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटाने का काम किया है, घर घर शौचालय बनाने का काम किया है, किसानों के लिए ₹6000 साल के सीधे उनके खाते में भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के कुशासन से प्रदेश की जनता अब त्रस्त हो गई है और इस महीने की 25 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कमल खिलाकर डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी जिससे कि प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त हो सकेगाl उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कानून व्यवस्था धरातल पर आई है, महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढी है, युवाओं के साथ धोखा किया गया है, पेपर लीक माफियाओ का आतंक देखने को मिला है। यूपी CM योगी ने भाजपा को जितने की अपील करते हुए कांग्रेस के खात्में की बात कही।
0 टिप्पणियाँ