हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
इंदिरा गाँधी नहर मे गिरे युवक को हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा थाने में तैनात पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल सुखचेन सिंह ने अपनी जान पर खेलकर बचाया तो हर तरह सुखचेन की तारीफ हो रही है।
इसके बाद परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अब युवक की हालत ठीक बताई गई है। युवक के परिजनों ने हैड कांस्टेबल सुखचैन सिंह एवं पुलिस थाना तलवाड़ा का आभार जताया। परिजनों ने बताया कि पुलिस थाना तलवाड़ा के स्टाफ फरिश्ता बनकर आए और उनके लड़के की जान बचा ली।वहीं तलवाड़ा थानाप्रभारी लालबहादुर चन्द्र ने बताया कि नोरंगलाल बिड़ासरा निवासी बुधवालिया पुलिस थाना रावतसर को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया।युवक को सकुशल बाहर निकालने मे आमजन की तुंरत सूचना और टिब्बी थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कटेवा का भी सहयोग रहा। पुलिस टीम की स्थानीय लोगो ने भी मदद की जिसके चलते युवक को सकुशल बाहर निकाला जा सका।तलवाड़ा थानाप्रभारी लालबहादुर चन्द्र ने बताया कि थाने में तैनात हैड कॉन्स्टेबल सुखचैन सिंह को फोन से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंदिरा गांधी नहर में गिर गया है। जो पानी में डूब रहा है। उसकी बाइक इंदिरा गांधी नहर के टिब्बी साईड के पटड़ा पर खड़ी है। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी लालबहादुर चन्द्र ने हैड कांस्टेबल सुखचैन सिंह को टीम सहित जाने के निर्देश दिए। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल के अलावा कॉन्स्टेबल राधेश्याम और सुमन शामिल रहे। पुलिस टीम थाना तलवाड़ा के नहर इंदिरा गांधी 654 आरडी पहुंची।हैड कॉन्स्टेबल ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा की युवक पानी में डूब रहा था । उसे डूबते देख पुलिस ने नहर में रस्सी फेंकी, लेकिन वह रस्सी को नहीं पकड़ पाया। इस पर हैड कॉन्स्टेबल सुखचैन सिंह ने अपने कमर पर रस्सी बांध कर नहर में छलांग लगा दी। वहीं रस्सी का दूसरा छोर पुलिस थाना की सरकारी गाड़ी के साथ बांधा हुआ था । तैरना नहीं आने के बावजूद भी तकनीक का इस्तेमाल कर हैड कॉन्स्टेबल ने युवक नौरंगलाल बिडासरा पुत्र मानाराम जाट, निवासी बुधवालिया पुलिस थाना रावतसर को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अब युवक की हालत ठीक बताई गई है। युवक के परिजनों ने हैड कांस्टेबल सुखचैन सिंह एवं पुलिस थाना तलवाड़ा का आभार जताया। परिजनों ने बताया कि पुलिस थाना तलवाड़ा का स्टाफ व हैड कांस्टेबल फरिश्ता बनकर आये।
0 टिप्पणियाँ