सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार ने सोमवार को सीकर जिले की खंडेला विधानसभा सीट से सातवीं बार जीत के लिए मैदान में डटे महादेव सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में उपस्थित समुदाय से पुछा कि महादेव सिंह पूरे 5 साल उनके हर सुख-दुःख में शामिल रहे कि नहीं ? जब जनता ने हां में जवाब दिया तो कन्हैया कुमार ने आसान भाषा में समझाते हुए जनता से कहा कि जैसे बूँद बूँद से घड़ा भरता है वैसे ही एक एक विधायक से विधानसभा में सरकार बनती है। उन्होने जनता से आह्वाहन किया कि वे अपने सुख दुःख महादेव सिंह को अपनी आवाज बनाकर सातवीं बार विधानसभा में भेजें और अशोक गहलोत को फिर से CM बनाएं।
0 टिप्पणियाँ