दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में गांधी परिवार के तीनों सदस्यों के अलावा राज बब्बर, शशि थरूर, कन्हैया कुमार समेत कई नामी चेहरे शामिल है। राजस्थान से कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को इस सूची में आखिरी नंबर पर जगह मिली है।
राजस्थान से सचिन पायलट, अशोक गहलोत के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, हरिश चौधरी, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, गोविंद राम मेघवाल, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर और प्रमोद जैन भाया को स्टार प्रचार की सूची में रखा है। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, जितेन्द्र सिंह, मधुसूदन मिस्त्री, गौरव गोगोई, सुखवींदर सिंह सुक्खू, मोहन प्रकाश, प्रताप सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी, शक्तिसिंह गोहिल, शकील अहमद खान का नाम शामिल है।
इनके अलावा पवन खेड़ा, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, अमरिंदर सिंह राजा, जिग्नेश मेवानी, बी.वी. श्रीनिवास, नीरज कुंदन का नाम भी इस सूची में रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ