सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम सवाई माधोपुर पहुंचकर राज्यसभा सांसद एवं सवाई माधोपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करने वाले थे। लेकिन एन वक्त पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया। जिससे बड़े पैमाने पर की गई तैयारी धरी की धरी रह गई। अमित शाह के दौरे के रद्द होने की सूचना से समर्थकों में भी निराशा छा गई। तमाम कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता इस रोड शो से भाजपा की बागी आशा मीणा और मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार को जवाब देना चाहते थे। अब तक के प्रचार में आशा मीणा के नामांकन में आई भीड़ को इस इलाके में कोई भूला नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि अमित शाह के रोड शो में आने वाली भीड़ सभी प्रतिद्वंदियों को सही जवाब होगा लेकिन शाह का दौरा रद्द होने से ऐसा हो ना सका।
मौके पर मौजूद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया तथा राज्यसभा सांसद एंव भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोडी लाल मीणा ने समर्थकों में जोश का संचार पैदा करने के लिए रोड शो निकाला जो पुरानी ट्रक यूनियन ऑफिस से लेकर टोंक बस स्टैंड और बरवाड़ा बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर सर्किल पर समापत हुआ।
0 टिप्पणियाँ