जयपुर चुनाव डेस्क।
सीएम अशोक गहलोत ने मतदान से एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी बदल कर अपने 'दिल की बात' राजस्थान वासियों के सामने रख दी। इंग्लिश में एक कहावत है 'अ पिक्चर इज़ वर्थ थाउजेंड वर्ड्स' माने एक तस्वीर हजार शब्दों को अभिव्यक्ति करती है। राजस्थानी में इसका सीधा सा अर्थ वही है जो गहलोत बीच बीच में बोलते भी है " मैं थांसू दूर नहीं " लेकिन यह तस्वीर और जो कह रही है वो अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे गहलोत की पूरे प्रदेश की जनता से अनकही अपील है। शायद गहलोत कहना चाहते हैं कि वे तो राजस्थान वासियों से दूर नहीं हैं पर इस समय बारी है प्रदेश वासियों की कि वे भी अपनी उनसे नजदीकी साबित करें।
विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा करना आचार संहिता का उल्लघन भी नहीं है। बहरहाल देखना होगा मतदाता गहलोत के कितना पास या दूर है और इसका पता अब 3 दिस्मबर के चुनाव नतीजों में सभी के सामने होगा।
0 टिप्पणियाँ