उदयपुरवाटी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के अजीबो गरीब बोल,
जितने वोट जिस गांव से आएंगे उस गांव का होगा उतना ही विकास,जिसने वोट दिए कम उसका होगा पानी कम,
अपने कार्यकर्ताओं को कहा पोलिंग बूथ पर लठ लेकर बैठो।
मामला उदयपुरवाटी विधानसभा का है जहां चुनावी माहौल अपने चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि जिस गांव से जितना वोट मिलेगा उसे गांव को उतना ही पानी मिलेगा और उस गांव का उतना ही विकास होगा। चौधरी के इस बयान का वीडियो भी पूरे क्षेत्र में वायरल हो रहा है।इस बयान को लेकर उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर एक गांव की पोलिंग 4000 की होगी तो उस गांव से अगर 500 वोट ही शुभकरण चौधरी जी को आते हैं तो क्या 500 लीटर ही पानी मिलेगा बाकी लोग क्या प्यासे मरेंगे? शुभकरण चौधरी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, कभी वह गुर्जर समाज को लेकर विवादित बयान देते हैं तो कभी राजपूत समाज को लेकर। अब उन्होंने पूरे उदयपुरवाटी विधानसभा को ही अपने अजीब बयान से असमंजस में डाल दिया है। गुढ़ा ने ऐसे प्रतयषी के बहिष्कार की बात कही।
0 टिप्पणियाँ