1)
कहीं कांग्रेस की 'साइलेंट स्ट्रटेजी' में तो नहीं फंस गई भाजपा ?
प्रचार में पहले सिर्फ CM गहलोत के पोस्टर
इस दौरान भाजपा करती रही 'मोदी बनाम गहलोत' और 'मोदी ही गारंटी बनाम गहलोत गारंटी'
जानबूझकर राहुल-प्रियंका की देर से करवाई गई प्रचार में एंट्री !
फिर राहुल के प्रचार कार्यक्रम की सूचना दी गई मीडिया को
प्रदेश भर में रातों-रात लग गए कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं के पोस्टर
तो PM मोदी ने पड़ौसी मध्य प्रदेश में बिना नाम लिए राहुल को बताया 'मूर्खों का सौदागर'
फिर भाजपा रणनीतिकारों को हुआ गलती का अहसास
शुक्रवार को अमित शाह ने फिर लिया गहलोत को निशाने पर
कहा- लाल रंग से 'सांड' की तरह भागते हैं गहलोत
पहले PM दे चुके EVM का बटन दबाकर 'करप्ट' कांग्रेसियों को फांसी देने की नसीहत
जबकि राहुल-प्रियंका 'सॉफ्ट हिंदुत्व' के साथ कर रहे विकास की बात
भाजपा की हर सभा/प्रेस वार्ता में अब भी राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा
जबकि प्रियंका चुनाव के वक़्त धर्म की बात को बता रही चालाकी
नेताओं से 'काम की बात' करने की दे रही सलाह
हालांकि प्रियंका का यह फार्मूला यूपी में हुआ था फेल
इधर CM गहलोत दे रहे भाजपा शीर्ष को हर बात का जवाब
रोजाना रात को वॉर रुम में बात कर रहे फंसे हुए प्रत्याशियों से
बागियों से खोल रखा बातचीत का चैनल
शुक्रवार को बात मनाने वालों को संगठन में नियुक्तियां देकर दिया सभी को सन्देश
जयराम रमेश भी बीच बीच में छोड़ रहे घातक सियासी तीर
कुल मिलाकर 'नैरेटिव' हाथ से नहीं जाने दे रही कांग्रेस
क्या राजस्थान पकड़ेगा अलग राह ?
क्या सफल होगी कांग्रेस की यह रणनीति ?
क्या राजस्थान की जनता तोड़ देगी 'रोटी पलटने' की परंपरा' ?
या PM मोदी उत्तराखंड की तरह आखिरी वक़्त में पलट देंगे बाजी ?
2)
वसुंधरा राजे की राजनीतिक सूझ-बूझ
धैर्य के साथ भाजपा शीर्ष को समझाई अपनी अहमियत
PM मोदी ने राजस्थान छोड़ केंद्र में आने पर छोड़ दी थी बात
राजे ने शाह,नड्डा, राजनाथ और गडकरी को बनाया सेतु
आरएसएस में संपर्कों का भी लिया उपयोग
फिर नहीं पिघली थी बर्फ !
प्लान 'बी' के तहत भेजे गए पैनल में भाजपा की CEC को संभावित प्रत्याशियों के नाम
पहली लिस्ट आने के बाद हाई कमांड को हुए 'दिव्य सत्य दर्शन'
धीरे धीरे बन गई मंच और निर्णायक बैठकों में जगह
अब शीर्ष के अलावा तो 'गज्जू बना, बीकानेरी बड़े बाबू और बाई सा' ही बचे
प्रदेशाध्यक्ष जोशी मंचों पर दे रहे उचित सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी कर रहे 'राजे राज' को याद
बाकी दावेदार बस उलझे अपने क्षेत्रों के रण में
जबकि राजे कर रहीं पूरे प्रदेश में अपने समर्थकों का प्रचार
इन सभाओं में राजे के 'महिमामंडन' पर अघोषित रोक
'भावी CM' बताने वालों को कराया जा रहा चुप
सूत्र बता रहे राजस्थान में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका
ऐसे में अपने समर्थकों को जिता कर लाने वालों दिग्गजों की ही होगी पूछ
'शादी-ब्याह' में तो घर और बाहर के लोगों की होती है भीड़
समारोह के बाद के आगे के सभी 'नेग-चार' करते हैं 'घर के बड़े'
चुनाव के बाद सामने आएंगे 'असल-घर के बड़े'
0 टिप्पणियाँ