जयपुर चुनाव डेस्क।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे थम गया। इससे पहले प्रदेशभर में सभाओं से लेकर रोड शो का दौर चलता रहा। भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेता आखिरी समय तक पूरी ताकत झोंकते नजर आए। सीएम अशोक गहलोत हर चुनाव की तरह इस बार भी अपनी अंतिम सभा अपने मोहल्ले महामंदिर में कर रहे थे। तभी उनकी नजर घड़ी पर पड़ी तो उन्होंने शाम 5:53 बजे अपना भाषण रोक दिया और मंच से नीचे उतर गए। प्रदेश में 25 नवंबर (शनिवार) को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया है।
सीएम ने 7 मिनट पहले रोका भाषण
विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में चार सभा की। हर चुनाव की तरह इस बार भी अंतिम सभा उनके मोहल्ले महामंदिर के धानमंडी में रखी गई। जहां हर चुनाव में उनके पैतृक निवास के पास मंच सजाया जाता है। इस बार भी यहां सभा रखी और इसी दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने योजनाओं को गिनाया। भाजपा के साथ जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा। इस दौरान 7 मिनट पहले ही उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और घर की तरफ निकल गए।
प्रशासन ने रुकवाई हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर की सभा
चूरू के सुजानगढ़ के एनके लोहिया स्टेडियम में आरएलपी की जनसभा में समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और भीम आर्मी आजाद भारत पार्टी के चंद्रशेखर सभा को संबोधित नहीं कर पाए। उनकी जगह आरएलपी के उम्मीदवार बाबूलाल कुलदीप और दूसरे कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। दोनों को शाम 4 बजे तक आना तक लेकिन 6 बजे तक नहीं पहुंच पाए। जानकारी मिलने पर सीआई मुकुट बिहारी मीणा पुलिस प्रशासन के साथ स्टेज पर पहुंचे और माइक को बंद करवा दिया।
आज राजसमंद के देवगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों को लेकर अपनी आखिरी सभा को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोड शो किया।
अंतिम दिन कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की सभा का शेड्यूल नहीं था। सीएम अशोक और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और उनके दौरे को लेकर निशाना साधा। वहीं, भाजपा के अमित शाह ने भी जयपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
0 टिप्पणियाँ