राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा का अपना अपना 'मिशन राजस्थान'
भाजपा ने अपने ब्रह्मास्त्रों का उपयोग किया शुरु
अलवर में योगी आदित्यनाथ ने किया 'बुलडोजर और हनुमानजी' का ज़िक्र
संदीप दायमा ने सम्प्रदायिक बयान देकर मांगी माफ़ी
अमित शाह ने 'लाल डायरी' और 'चंद्रयान लॉन्च' को मुद्दा बनाने की कोशिश की
वसुंधरा के अलावा भाजपा नेता बयानों में करेंगे 'मो-शा' की गाइडलाइन फॉलो
अब PM मोदी के जयपुर में रोड़ शो की हो रही तैयारी
शहर के M I रोड पर संभावित है यह रोड शो
पूरे देश में होगा लाइव टेलीकास्ट
PM मोदी, अमित शाह, CM योगी, राजनाथ सिंह और नड्डा करेंगे चुनावी सभाओं की 'कारपेट बॉम्बिंग'
भाजपा लगा सकती है विधानसभा चुनावों में फ़िल्मी स्टार्स का तड़का
भाजपा की IT सेल पर्दे के पीछे करेगी बड़ा काम
कांग्रेस नेताओं की जुबान फिसलते ही मचेगा कोहराम
उधर कांग्रेस की सरकार रिपीट करने की नई रणनीति
कांग्रेस ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश से शुरू की कांग्रेस गारंटी यात्रा
कांग्रेस की ये यात्रा 7 संभागों में 12 दिन में 4,400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी
7 नवंबर को जयपुर से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा
8 नवंबर को जोधपुर, 9 नवंबर को उदयपुर, 10 नवंबर को अजमेर,
11 नवंबर को बीकानेर और 14 नवंबर को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर पहुंच कर समाप्त होगी
यात्रा में करीब 250 कार्यक्रम होंगे
इनमें होंगे 137 कांग्रेस गारंटी संवाद
इस यात्रा में 10 रोड शो और सार्वजनिक रैलियां शामिल
कांग्रेस अपनी 12 दिवसीय यात्रा के दौरान 1,000 कांग्रेस गारंटी शिविर भी आयोजित करेगी
140 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याक्षी 'घर-घर' देंगे गारंटी कार्ड
कांग्रेस के प्रचारित फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देने वालों को मिलेंगे गारंटी कार्ड
'माइक्रो जनसम्पर्क' से कांग्रेस करेगी भाजपा के 'पन्ना प्रमुख' पैंतरे का तोड़
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया, राहुल और प्रियंका गाँधी करेंगे बड़ी रैलियां
पवन खेड़ा,कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी,राज बब्बर करेंगे 'टार्गेटेड मिसाइल अटैक'
0 टिप्पणियाँ