कांग्रेस राहुल गाँधी को पहले दिन राजस्थान में मिले रेस्पोंस से इतनी उत्साहित है कि उनका जहां सभा का कार्यक्रम नहीं बन पाया था वहां से भी उनकी सभा की मांग उठने लगी है। विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी सीकर आ सकते हैं। राहुल गांधी का सीकर में 19 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है। इस दौरान वह सीकर में आमसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। सीकर कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल ने बताया कि राहुल गांधी 19 से 21 नवंबर तक प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसी के तहत उनका सीकर में 19 नवंबर को आना प्रस्तावित है। यहां वह आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीताराम लांबा और विशाल जांगिड़ को प्रभारी बनाया है। आपको बता दें कि आज सीकर के पड़ोसी जिले चूरू में राहुल गांधी ने सभा की। ऐसे में अब वह 19 को सीकर को झुंझुनूं की 15 सीटों को साधने का काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ