राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर और ऑफिस में गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की। ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर, सीकर सहित कई कई ठिकानों पर पहुंची। कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को सीकर संभाग व्यापार संघ ने बंद का समर्थन करते हुए लक्ष्मणगढ़ और सीकर में बाजार बंद रखे हैं।
बंद के चलते जाट बाजार, तबला बाजार, घंटाघर सहित पूरे सीकर में सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में कुछ दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद हैं। जाट बाजार में दुकानें बंद कराने को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया।
तेजा सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया ने कहा कि ED कुत्ते की तरह गली-गली घूम रही है l उन्होंने कहा कि 2021में पेपर लीक का मामला हुआ था तब ED कहां सोई हुई थी। ED चुनाव के समय में मनमाने तरीके से एक तरफा कार्रवाई कर रही है और अपनी साख गंवा रही है।
0 टिप्पणियाँ