मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 अक्टूबर को उदयपुर की प्रस्तावित यात्रा कैंसिल हो गई है।
पूर्व में गहलोत तीन तारीख की शाम को नाथद्वारा से उदयपुर पहुंच कर यहां टाउनहॉल में सुखाड़िया रंगमंच पर शाम को मिशन 2030 को लेकर पर्यटन हितधारकों से चर्चा करने का कार्यक्रम तय हुआ था। इस बैठक में झीलों की नगरी के टूरिज्म के विस्तार व विकास को लेकर विस्तार से चर्चा प्रस्तावित है। वैसे इस कार्यक्रम में सीएम वर्चुअली जयपुर से जुड़ सकते है।
इसमें होटल संचालक, गाइड एसोसिएशन, ट्रेवल्स एजेंसी एसोसिएशन व पर्यटन से जुड़े लोग शामिल होने वाले थे। बैठक में उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नाइट फूड मार्केट, पर्यटन सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजामों, झीलों में वाटर टैक्सी संचालन, ओल्ड सिटी में टूरिज्म विकास से लेकर कई बिन्दूओं पर चर्चा होनी है।
0 टिप्पणियाँ