जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में BSP ने मुख्यतः उदयपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र के उम्मीदवार घोषित कर वहां मुकाबले को पंचकोणीय बनाने की दिशा में कदम उठया है। इस इलाके में कांग्रेस और भाजपा के अलावा BTP और BAP की दावेदारी है। BAP देर सवेर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेगी तो भी मुकाबला चतुष्कोणीय तो रहेगा ही।
BSP की इस सूची से यह बात साफ़ जाहिर हो रही है कि पूर्वी राजस्थान के अलावा वो जीतने के बजाय कांग्रेस का खेल खराब और भाजपा की मदद के लिए चुनाव लड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ