जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज युवा तबला कलाकार आदित्य सिंह राठौड़ ने तबले पर अपनी उंगलियों पर ऐसा जादू बिखेरा की दर्शक वाह-वाह कर उठे l
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार आदित्य सिंह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ताल- तीन ताल 16 मात्रा में तबला वादन कर की l इसके पश्चात उन्होंने पेशकार, घरानों के कायदे, रेला, टूकड़ा, गत फरमाइशी गत,व परने, द्रुत लय आदि पेश की l इसके बाद आदित्य ने फर्श बंदी,फरमाइशी चक्रधार गत, बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी l
कलाकार आदित्य राठौर ने तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने नाना और गुरु पं.गिरधारी महाराज से ली जो कि एक जाने-माने कथक गुरु और तबला वादक हैं lइसके बाद उन्होंने अपने मामा कौशल कांत से भी तबले की शिक्षा ग्रहण की l उन्हें बचपन से ही संगीत का माहौल मिला l
इनके साथ नगमे पर रमेश मेवाल ने असरदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l
कार्यक्रम का संचालन आर डी अग्रवाल ने किया l कार्यक्रम में प्रकाश व्यवस्था मनोज स्वामी , कैमरा अनिल मारवाड़ी, संगीत सागर गढ़वाल, मंच सज्जा जीवितेश शर्मा एवं अंकित शर्मा नोनू की रही l
0 टिप्पणियाँ