चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर मेवाड़ महोत्सव संस्थान की ओर से नवरात्रि के अवसर पर भव्य नवरात्रि डांडिया महोत्सव का आयोजन एक निजी वाटिका में किया जाएगा जिसमें पूरे नवरात्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा l
इसके बारे में जानकारी देते हुए मेवाड़ महोत्सव संस्थान के पदाधिकारी प्रदीप काबरा ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के अवसर पर मेवाड़ महोत्सव संस्थान की ओर से नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 15 फीट ऊंची माता जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, इस दौरान सास बहू, मां बेटी, सहित कई अन्य डांडिया प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में हर वर्ग के लिए कार्यक्रम भी रखे गए हैं l
इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह चुंडावत मनीष मलानी सहित मेवाड़ महोत्सव संस्थान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ