जयपुर में विप्रजनों के विकास और और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलवाने के उद्देश्य से समस्त प्रबुद्ध विप्रसमाज की ओर से जयपुर में प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल रविवार 8 अक्टूबर 2023 को सुबोध लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम, मेट्रो मास हॉस्पिटल के पीछे, शिप्रा पथ, मानसरोवर में होगा। गोष्ठी का समय 10:00 बजे से 1:00 तक रहेगा। यह "गैर राजनीतिक" गोष्ठी होगी ,जहां समाज का हर वर्ग शामिल होगा और अपने विचार रख सकेगा। कार्यक्रम में मातृ शक्ति को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाओं का जिम्मा उन्ही को दिया गया है। महिलाएं और बालिकाएं ही यहां दीप प्रज्जवलन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगी। इसे राजनीति से दूर रखने के लिए किसी भी प्रकार की राजनैतिक चर्चा को गोष्ठी का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। साथ ही किसी का भी स्वागत सत्कार, प्रोटोकॉल आदि भी नही किया जाएगा। इसी बीच कार्यक्रम में एक विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम समाज मे आयी गिरावट कुरीतियों से मुक्ति उन पर प्रभावी रोक, एक दूसरे का हर संभव सहयोग, सभी समाजो का सहयोग और उनको साथ लेकर चलना, किसी भी पंथ जाती सम्प्रदाय के विरुद्ध कोई अनर्गल टिप्पणी नही करना आदि पर चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।
कार्यक्रम में हरिप्रसाद शर्मा पूर्व आईपीएस, जीपी शुक्ला पूर्व कलेक्टर, मनोज शर्मा पूर्व आईएएस, भागीरथ शर्मा पूर्व आईएएस, पूर्व आईएएस श्याम सिंह राजपुरोहित, पूर्व आईपीएस आनंद वर्धन शुक्ला, पूर्व आर ए एस गिरीश पाराशर विनोद पारीक डॉ अलका गॉड डॉ आशीष गॉड डॉ आलोक तिवाड़ी, डॉ हेमलता शर्मा पूर्व IRS नरेंद्र गौड, वर्तमान आरएएस जीएल शर्मा आदि शामिल होंगे, आर पी एस दिनेश शर्मा, विधिवेत्ता सुशील पारीक, पूर्व आर पी एस नटवरलाल शर्मा सहित अनेक अधिकारी, डॉ, वकील इंजीनियर उद्यमी, व्यवसायी यूटूबर्स, लेखक चिंतक बिल्डर समाजसेवा शिक्षक प्राचार्य व अन्य सभी प्रबुद्ध लोग सम्मिलित होंगे।
0 टिप्पणियाँ