प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद अब जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। आचार संहिता लगने के तुरंत बाद सोमवार को जहां लोक लुभावने सरकारी योजनाओं के होर्डिंग- पोस्टर हटाने का काम देर रात्रि तक चलता रहा वहीं मंगलवार को परिवहन विभाग भी मुस्तैद दिखाई दिया। विधानसभा चुनाव में काम आने वाले करीब 1200 वाहनों का अधिग्रहण करने का काम शुरू हो गया है l
इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ओर से मिले निर्देशों के बाद जिले में पांचो विधानसभा क्षेत्र में काम आने वाले वाहनों को अधिग्रहण करने का कार्य शुरू कर दिया गया। अभी तक करीब 350 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। आज भी कई वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कई तरह के वहां अधिग्रहित किए जा रहे हैं जिसमे कार, बसें , मिनी बसें, स्कूल बसें भी अधिग्रहित की जा रही है
0 टिप्पणियाँ