बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर की बज्जू पुलिस ने सोशल मीडिया पर बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों को फॉलो करने वालों पर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है जो बदमाशों को फॉलो करते हैं। इस टीम की रिपोर्ट ही बज्जू पुलिस ने नगरासर गांव के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने सुनील (22) पुत्र राजाराम विश्नोई, जगदीश (28) पुत्र हजारीराम विश्नोई , अभिषेक (19) पुत्र बुधराम बिश्नोई , संजय (27) पुत्र चुतराराम विश्नोई में शामिल हैं।
इनके अन्य साथियों पर भी पुलिस टीम निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर बदमाशों के पेज को फॉलो करने के साथ ही उस पर कमेंट करना, लाइक करना भी भारी पड़ सकता है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर ऐसे युवाओं पर नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामकेश मीणा, एएसआई बीरबल राम, हेड कॉन्स्टेबल डालूराम, रामकुमार, भागीरथ, सुरेश की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ