सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
बेशक प्रदेश में चुनाव का मौसम है लेकिन इसके चलते आने वाले त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों को खुली छूट नहीं दी जा सकती। इसी सोच के साथ आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सवाई माधोपुर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में आज सीएमएचओ डॉक्टर धर्म सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीणा, क्यूआरटी टीम एंव खाद्द सुरक्षा टीम के साथ जिला मुख्यालय के बजरिया में लालसोट बस स्टैंड पहुँचे। यहाँ उन्होंने करीब आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर मावा ,घी सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए। इससे खाद्य व्यापारियों में एक बार हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने राहुल मावा ,गणेश मावा भंडार ,विजय मावा ,जैन डेयरी आदि दुकानों से सेंपल लिये। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने राहुल मावा भंडार से 30 किलो अवधि पार रसगुल्ले एंव 22 किलो कीड़े लगा मिल्क केक नष्ट करवाया। सीएमएचओ ने बताया कि त्यौहारी सीजन के मद्दे नजर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
0 टिप्पणियाँ