राजस्थान में इस वर्ष का अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का इंतजार हो रहा है। नगर परिषद की ओर से इन दिनों महापुरुषों के चौराहे सहित अन्य कार्यों पर नामकरण लगातार उद्घाटन पट्टीकाओ पर नाम लिखने की होड़ लगी हुई है। इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने विभिन्न चौराहों का नामकरण करने के लिए सभापति नगर परिषद को ज्ञापन भी सोपने शुरू किए हैं। जिसमें अखिल भारतीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा की ओर से जिला अध्यक्ष अंजू दाधीच के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा से मुलाकात कर चौराहे का नाम भगवान महर्षि दधीचि के नाम पर रखने की मांग की है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अंजू दाधीच ने बताया कि मानव जाति के कल्याण तथा देत्यो से पृथ्वी लोक को बचाने के लिए ऋषि दाधीचि ने अपने प्राणों का त्याग कर अपने अस्थियों के वज्र भगवान इंद्र को दिए थे। जिसकी मदद से उन्होंने असुरों पर विजय प्राप्त की थी। ऐसे महादानी भगवान महर्षि दधीचि के नाम पर शहर में एक चौराहा होना संपूर्ण शहर वासियों के लिए गर्व की बात है। इसी के लिए आज नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा से मुलाकात कर शहर में एक चौराहे का नाम भगवान महर्षि दधीचि के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
0 टिप्पणियाँ