हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
सामाजिक संस्था मरुधरा विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक अरोड़वंश धर्मशाला, हनुमानगढ़ टाउन में भवानीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदीप ऐरी ने अभी तक आयोजित मरुधरा विचार मंच के कार्यक्रमों का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कृष्ण तायल ने मरूधरा विचार मंच में नए सदस्यों हेतु सदस्यता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से प्राथमिकता से संपन्न करने का निर्णय लिया गया।
प्रवीण गोयल व अमित तरड़ द्वारा आने वाले दिनों में सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया जिसमें स्वच्छता व पौधारोपण पर विशेष तौर पर जोर देना रहे। सभी ने सर्वसम्मति से इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से लालबहादुर शास्त्री पार्क, नजदीक किरयाना भवन से करने का निर्णय लिया। स्वच्छता व पौधारोपण के पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। सदस्यता अभियान हेतु हनुमानगढ़ टाउन के लिए प्रवीण मोदी व प्रवीण गोयल और हनुमानगढ़ जंक्शन के लिए पारस गर्ग व कृष्ण तायल प्रभारी रहेंगे। बैठक में संदीप छाबड़ा, सूरज, जयभगवान सोनी, प्रभु जांगिड़, विनोद वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र नरूला व राजपाल ने भी अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ