सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खवा गांव में जंगल में बकरियां चराने गये स्थानीय निवासी चरवाहे बाबूलाल गुर्जर पर सोमवार शाम को टाईगर हमला कर दिया था । टाईगर के हमले में बाबूलाल गुर्जर की मौत हो गई । घटना को लेकर ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त हो गया । अपने स्तर पर ही ग्रामीणों ने मृतक बाबू लाल गुर्जर का शव जंगल से ढूंढा और अपने कब्जे में लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण आज सुबह से ही कुंडेरा श्यामपुरा मार्ग पर सड़क पर शव रखकर धरने पर बैठ गए और मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया । घटना को लेकर मौके पर बेहद तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक चरवाहे के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक मुआवजे के रूप में प्रदान किए जाएं तथा मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। मांग पूरी नहीं होने तक उनका धरना जारी रहेगा । घटना को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा ,आशा मीणा सहित कई भाजपा नेता भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। सुबह सवेरे से शव को लेकर ग्रामीण खवा गांव में ही बैठे हुए थे । लेकिन तभी अचानक पिकअप में शव को रखकर ग्रामीण सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए । तभी पुलिस ग्रामीणों के पीछे दौड़ी तथा रावल गांव के पास आकर गाड़ी को रोक लिया । जहां पर पुलिस व ग्रामीणों की जमकर तनातनी हुई। ग्रामीणों ने रावल गांव के पास ही शव को सड़क पर रख दिया। जहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण जाम लगा करके बैठ गए। जिससे सवाई माधोपुर -कुंडेरा श्यामपुरा मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा रणथंभौर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता से वार्ता की । जहां 5 बीघा जमीन ,डेयरी बूथ ,संविदा पर नोकरी तथा 18 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आपस में सहमति बनी। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया तथा शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया ।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ