उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 अक्टूबर को उदयपुर आएंगे। वे यहां पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें मेवाड़-वागड़ के प्रमुख नेता रहेंगे।
पार्टी के उदयपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रातः 9: 15 बजे हेलीकॉप्टर से कोटा से रवाना होकर सुबह दस बजे उदयपुर आएंगे। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पार्टी उदयपुर संभाग के पदाधिकारी उनका अभिनंदन करेंगे।
वहां से वे कार से उदयपुर पहुंचेंगे। यहां प्रातः 10:30 बजे संभाग स्तरीय भारतीय जनता पार्टी की बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए चर्चा होगी। बैठक के लिए पार्टी ने संयोजक के रूप में दामोदर अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक को संबोधित कर भोजन पश्चात हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां पर अपरान्ह 3 बजे जोधपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे। आगे उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
0 टिप्पणियाँ