जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश अग्रवाल महासभा की चेयरपर्सन और राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान सचिव शशि गुप्ता ने राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। राजस्थान में गठित राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए जाएंगे जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्य शामिल हैं। यह बोर्ड अग्रवाल समाज की स्थिति का परीक्षण कर प्रमाणिक रिपोर्ट सरकार को पेश करेगा, ताकि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा सके। शशि गुप्ता ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज की वर्षों पुरानी मांग को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा किया है, जिसके लिए पूरा अग्रवाल समाज उनका आभार व्यक्त करता है। शशि गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित अग्र महाकुंभ में भी अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई थी और इसी मांग को मानकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील फैसला लेते हुए अग्रवाल समाज को सौगात प्रदान की है।
0 टिप्पणियाँ