बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
बांसवाड़ा ज़िले की बागीदौरा विधानसभा सीट पर भाजपा में बग़ावत का धुआं उठता दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस सीट से भाजपा से दावेदारी करने वाले खेमराज गरासिया प्रत्याशी चयन से नाराज़ दिख रहे है। बग़ावत को लेकर खेमराज ने अपने पत्ते नहीं खोले है लेकिन साफ़ तौर पर वर्तमान प्रत्याशी के चयन और उन्हें टिकट नहीं मिलने की नाराज़गी ज़रूर है। ऐसे में अब चर्चाओं का यह दौर शुरू हो गया है कि खेमराज बीएपी का साथ ले सकते है।
कृष्णा पर आरोप पिछले चुनाव में कांग्रेस का किया समर्थन
टिकट नहीं मिलने से नाराज़ खेमराज ने बताया कि बग़ावत का सवाल नहीं पार्टी हाईकमान का फ़ैसला मान्य है। हां यह ज़रूर है कि पिछले दो चुनावों में कृष्णा कटारा सहित 20-25 लोगों ने मुझे हराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के पक्ष में वोट डलवाए थे।
दो बार लगातार मिली टिकट लेकिन हर बार हार
जहां खेमराज टिकट नहीं मिलने से नाराज दिख रहे है उन्हें पार्टी ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में मौक़ा दिया था लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि पार्टी ने कांग्रेस गढ़ में महिला प्रत्याशी को मौक़ा देकर जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई हाई।
0 टिप्पणियाँ