चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन और 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे।
मेवाड़ में भाजपा के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति यहां की विरासत पर गर्व करने की है, लेकिन पांच साल की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।
उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान में हर गरीब को पक्की छत दी जाएगी और हर घर तक नल कनेक्शन दिया जाएगा। भाजपा सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, यह साफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा चेहरा सिर्फ कमल है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही। अपने बेटे को बचाने और दूसरे के बेटे को उखाड़ने में लगे रहे, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस में सहमति रही। यहां अपराधी, दंगाई, भ्रष्टाचारी और कांग्रेस नेता खुद को सरकार मानकर बैठा है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए।
मोदी के भाषण की बड़ी बातें...
1. दिल्लीवाले मानें न मानें, लेकिन गहलोत मान गए कि सरकार जा रही है
मुख्यमंत्री गहलोतजी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा न हो, लेकिन गहलोतजी को पता है कि सरकार जा रही है। इसीलिए वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। एक तरह से उन्होंने भाजपा को बधाई दे दी है। गहलोतजी का धन्यवाद, क्योंकि आपने पराजय स्वीकार कर ली। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया है, तो मोदी आपसे अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी शुरू की गई जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार और अच्छा व बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।
2. जिन्होंने पैसा लूटा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी
यह मोदी की गारंटी है कि जिन्होंने पैसा लूटा, भ्रष्टाचार किया, गरीबों को परेशान किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। ये लोग मोदी को चाहे जितना गाली दे दे, करप्शन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार का हाल ये है कि जनता के पैसे से अपनी तिजोरी भरो और जनता को बेहाल छोड़ो। भाजपा करप्शन की तह तक जरूर जाएगी।
3. पेपर लीक माफिया का पाताल में भी हिसाब होगा
हम तो खदान माफिया सुनते थे, लेकिन यहां पेपर लीक माफिया पनप गए हैं। मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का हिसाब पाताल में भी होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
4. इस चुनाव में सिर्फ कमल चेहरा है
इस विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक ही चेहरा है, वो है कमल। हमारा उम्मीदवार सिर्फ कमल है, इसलिए एकजुटता के साथ कमल को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता काम करें।
5. चुनाव हारने के डर से झूठी घोषणा करती है कांग्रेस
कांग्रेस को जब भी यह लगता है कि वह चुनाव हारने वाली है तो झूठी घोषणा करने लगती है। सरकारी खजाने से प्रचार करती है। राजस्थान में भी यही प्रयास कर रही है। यदि उन्हें इतनी चिंता थी तो बीते पांच साल में कहां थे, वे सिर्फ कुर्सी बचा रहे थे। गरीब परिवार की चिंता दूर करने की गारंटी सिर्फ मोदी पूरा करता है।
6. हमारे राजस्थान को बदनाम किया
मैं बहुत दु:खी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार के मामले में हमारा राजस्थान बरबाद होता है।
7. महात्मा गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम से भी कांग्रेस को दिक्कत
कांग्रेस वालों को स्वच्छता के कार्यक्रम पर भी दिक्कत है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर भी इन्हें कार्यक्रम करने में दिक्कत है। महात्मा गांधी के नहीं तो अपने जन्मदिन पर करो, अपने नहीं तो अपने नेता के जन्मदिन पर करो, उनके नहीं तो अपने बच्चों के जन्मदिन पर करो। कांग्रेस यह काम इसलिए नहीं करती, क्योंकि उसमें कमीशन नहीं मिलता।
8. उदयपुर में जो हुआ, उसकी कल्पना कभी नहीं की
उदयपुर में जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना कभी नहीं की गई थी। एक टेलर का कुछ लोग गला काट जाते हैं और उसका वीडियो बनाते हैं। राजस्थान तो दुश्मन के साथ भी धोखा नहीं करता। कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोट बैंक नजर आता है। ऐसी छवि कांग्रेस ने राजस्थान की दुनिया में बनाई है। तीज-त्योहार शांति से मनाना मुश्किल है, कब दंगे भड़क जाएं, कब पत्थर बरस जाएं, इसी की चिंता लगी रहती है।
9. बेटियाें से अन्याय की परंपरा बना दी है
राजस्थान में बेटियों से अन्याय की परंपरा बना दी गई है। बाड़मेर, जमवारामगढ़, भीलवाड़ा में हुए हत्याकांड इसके उदाहरण हैं, इसलिए यहां की बहन-बेटियां कह रही है कि भाजपा को लाना है, क्योंकि भाजपा आएगी और महिला सुरक्षा लाएगी। मोदी बहन-बेटियों को दी गई हर गारंटी पूरी कर रहा है।
इन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस
- मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट
- आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट
- स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास
- नेशनल हाईवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सड़क
- चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण
- चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण
इन प्रोजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास
- सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-552E के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य
0 टिप्पणियाँ