स्वच्छता एक्शन प्लान समिति और उन्नत भारत अभियान सोसाइटी, सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा ऑल इंडिया कैथलिक यूनिवर्सिटी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती थीम –“वह बदलाव जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं के अन्तर्गत मनायी गई । इस उपलक्ष्य में भारत सरकार की पहल का अनुसरण करते हुए महाविद्यालव की स्वच्छता एक्शन प्लान समिति ने गत सप्ताह (26 सितंबर – 2 अक्टूबर 2023) ग्राम खटवाड़ा में स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया । जिसके तहत पूरे सप्ताह “स्वच्छता ही सेवा” भावना के साथ कार्यक्रम किए गए – आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता ड्राइव, स्वच्छता जागरूकता हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, पोस्टर एवं वीडियो प्रतियोगिता इत्यादि ।स्वच्छता सप्ताह का प्रारंभ कॉलेज प्राचार्य, फादर एस. ज़ेवियर के मार्गदर्शन से व्याख्याता नूपुर चौहान और टीम ने किया। राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन स्वच्छता सप्ताह का समापन किया गया , साथ ही विजेताओं एवं सक्रिय स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया । मैनेजर तथा रेक्टर फादर आरोक्य ने उन्नत भारत योजना के तहत ग्रामीण विद्यालयों से पधारे छात्र छात्राओं को गाँधीय विचारो की प्रासंगिकता समझायी । नयी भोर संस्थान से ट्रांसज़ेंडर और जीवनदान चैरिटेबल सोसाइटी से जयपुर की झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की ।उप प्राचार्य फादर रेमंड ने विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर एवं सेंट्रल लाइब्रेरी के भ्रमण करवाया । जहां ऑल इंडिया कैथलिक यूनिवर्सिटी फेडरेशन (AICUF) द्वारा गाँधी प्रदर्शनी लगा कर गाँघी के विचारों को साझा किया ।
कार्यक्रम को सादगी से सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षण गण, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा उन्नत भारत अभियान समन्वयक डॉ. रनजीत कौर, स्वच्छता एक्शन प्लान समन्वयक नूपर चौहान, AICUF समन्वयक डॉ. डेनी शाजी एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रदीप सोनी का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ