चित्तौड़गढ़ के नए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया ने नई जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को सौंपा चार्ज।
नये जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि जिले में निष्पक्ष चुनाव करवाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन और चुनाव से जुड़े नवाचार भी किए जाएंगे।
इस दौरान एडीएम अभिषेक गोयल, एसडीएम सुरेश खटीक, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित अधिकारी व प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ