नागौर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बेनीवाल और चंद्रशेखर रावण ने गठबंधन का ऐलान

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण ने हाथ मिला लिया है। आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन हो गया है। विधानसभा चुनाव में अब ये दोनों दल मिलकर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को टक्कर देंगे। 

RLP की पहली सूची जारी 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी RLP ने शुक्रवार रात देर रात 2 बजे अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इस सूची में पार्टी ने 10 सीटों पर टिकट दिए है। पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं मेड़ता से वर्तमान विधायक इंदिरा देवी बावरी को फिर मौका दिया गया है। इस तरह से पार्टी ने अपनी पहली सूची में नागौर जिले से तीन टिकट जारी किए है। RLP ने परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा को टिकट दिया है। पार्टी की ओर से भोपालगढ़ के वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग को भी भोपालगढ़ से ही टिकट दिया गया है।

बता दें, खींवसर सीट से पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद खुद चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में यहां सांसद के भाई नारायण बेनीवाल विधायक है मगर अब हनुमान खुद चुनाव लड़ेंगे। भोपालगढ़ से वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता से भी वर्तमान विधायक इंदिरा देवी बावरी को टिकट दिया गया है। परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को पार्टी ने टिकट दिया है।

कौनसी सीट पर किसको मिला टिकट

सीटप्रत्याशी
खींवसरहनुमान बेनीवाल
मेड़ताइंदिरा देवी बावरी
भोपालगढ़पुखराज गर्ग
परबतसरलच्छाराम बडारड़ा
कोलायतरेवतराम पवार
सहाड़ाबद्रीलाल जाट

बायतू

उम्मेदाराम बेनीवाल
सरदारशहरलालचंद मूंड
सांगानेरमहेश सैनी
जोधपुर (शहर)डॉ. अजय त्रिवेदी