भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने बताया कि इस बार वागड़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी चुनाव लड़ने की तैयारी है।
पहली सूची में 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ से BTP जिलाध्यक्ष देवचंद मावी को टिकट दिया है। बागीदौरा (बांसवाड़ा) से बसंत गरसिया, चौरासी (डूंगरपुर) से रणछोड़ तबीयार को उतारा गया है। यहां से भाजपा की कृष्णा कटारा और सुशील कटारा मैदान में हैं।
खेरवाड़ा (उदयपुर) से प्रवीण परमार, झाड़ोल (उदयपुर) से देव डामोर, सलूंबर (उदयपुर) से प्रकाश खराडी, बाड़मेर के शिव विधानसभा से तगाराम भील, पाली की बाली सीट से मुगलराम और झालावाड़ की मोरथला सीट से राजकुमार कटारा प्रत्याशी होंगे।
बांसवाड़ा की दो विधानसभा सीट से भाजपा कर चुकी उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा ने प्रदेश की 41 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इसमें बांसवाड़ा की दो विधानसभा सीट शामिल है। कुशलगढ़ से पूर्व संसदीय सचिव रहे भीमा भाई डामोर और बागीदौरा से महिला प्रत्याशी कृष्णा कटारा को मौका दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ