उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर की धानमंडी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 71 लाख 66 हजार 50 रुपए के साथ पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के देहलीगेट स्थित पत्तल दोने की दुकान के ऊपर कोई हवाला कारोबारी है जिसके पास लाखों रुपए का कैश है।
ईश्वर भाई नाम का यह व्यक्ति बताया जा रहा है जो गुजरात से उदयपुर में यह कैश लेकर पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसके पास कैश से भरा एक बैग मिला। पुलिस ने कैश की गिनती करवाई तो यह रकम कुल 71 लाख 66 हजार 50 रुपए होना पता लगी। इस नकदी के बारे में ईश्वर भाई के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
ऐसे में पुलिस ने नकदी जब्त करते हुए फिलहाल आरोपी को डिटेन कर लिया है। जिसे धानमंडी थाने ले जाया गया है। आरोपी ईश्वर भाई से पुलिस नकदी को लेकर पूछताछ में जुटी है कि यह पैसा कहां से आया और किस काम के लिए उपयोग लिया जाना था।
0 टिप्पणियाँ