श्रीगंगानगर ब्यूरो रिपोर्ट।
बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के बाद बाकी युवकों का नाम सामने आया।
बिजनेसमैन की श्रीगंगानगर शहर के सरकारी हॉस्पिटल के सामने हत्या की गई थी। सदर पुलिस ने डीएसटी, जवाहर नगर और पुरानी आबादी पुलिस के सहयोग से आरोपी युवकों के कई ठिकानों को ट्रेस किया। पुलिस टीमों के एक साथ एक्शन के दौरान सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें किया गिरफ्तार जवाहरनगर थाना क्षेत्र के वार्ड 63 बापू नगर के रहने वाले गौतम कुमार (29 ) पुत्र रमेश कुमार, इसी इलाके के मनोज उर्फ मन्नू (30) पुत्र सुरेश कुमार, बंटी (31 ) पुत्र रमेश, वार्ड 63 संविधान चौक के पास रहने वाले अभिषेक उर्फ छोटू (25) पुत्र भादरचंद,इसी इलाके के शिवा उर्फ काकू (21) पुत्र राजेश और अमित कुमार (28 ) पुत्र भादरचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर घटना के संबंध में और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ