सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीकर में 2 दिन तक बारिश और बादलों की आवाजाही के बाद आज मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया। सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई हालांकि बाद में धूप निकलने के साथ ही कोहरा हट गया। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज से मौसम ड्राई रहने वाला है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 25. 3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर सहित आसपास के इलाकों में आज से मौसम ड्राई रहेगा। ज्यादातर समय मौसम साफ रहने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ