जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी कर दी है। 19 नामों की सूची में 11 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा भी अपने पत्ते खोल चुकी है।
अब तक 54 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। तीसरी सूची में धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी के शिवचरण कुशवाह के सामने उनकी साली शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। तारानगर (चूरू) में भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के सामने कांग्रेस ने नरेंद्र बुडानिया को मैदान में उतारा है।
गुरुवार को जारी कांग्रेस की सूची के बाद 11 सीटों पर कौन किसके सामने
धौलपुर में पार्टी बदलकर जीजा-साली फिर आमने-सामने
धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। बीजेपी ने 2018 में कांग्रेस से लड़े शिवचरण कुशवाह को टिकट दिया है। शिवचरण और शोभारानी रिश्ते में जीजा-साली हैं। इस सीट पर जीजा-साली के बीच दूसरी बार मुकाबला है। शिवचरण कुशवाह 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह से हार गए थे।
0 टिप्पणियाँ