जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। 4 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जारी मतदाताओं की फाइनल सूची के बाद 20 दिन में 1 लाख वोटर्स और बढ़ गए। वोटर्स बढ़ने का सिलसिला अभी 3 तीन और जारी रहेगा, क्योंकि चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का फैसला किया है।
राज्य निर्वाचन विभाग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में 1 लाख 2 हजार वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। गुप्ता ने बताया कि अब वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 से बढ़कर 5 करोड़ 27 लाख 77 हजार 243 से भी ज्यादा हो गई है। इनमें सर्विस वोटर्स की संख्या जो पिछले 20 दिन में बढ़ी है, वह अभी जोड़ी नहीं है।
25 हजार फ्रेश वोटर जुड़े
इन 1 लाख 6 हजार में से 25 हजार वोटर ऐसे है, जो 18 साल की एज ग्रुप में आए है और उन्होंने अपना नाम जुड़वाया है। 4 अक्टूबर को जारी सूची में (18 से 19 साल) इन वोटर्स की संख्या 22 लाख 6 हजार थी, जो अब बढ़कर 22 लाख 31,501 हो गई है।
27 अक्टूबर तक जुड़वा सकेंगे नाम
सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभी भी उन लोगों के पास वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का मौका है, जो वंचित रह गए हैं। निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने वाले लोगों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़ेगा। 27 अक्टूबर तक मिलने वाले तमाम आवेदनों की जांच के बाद फाइनल सूची तैयार की जाएगी, जो नामांकन के आखिरी दिन तक प्रकाशित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ