कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संचालन की नई समय सारणी जारी की है। एक अक्टूबर से लागू भी कर दी है। जिसके तहत कोटा रेल मंडल से शुरू होने व टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के समय में आंशिक बदलाव किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि नई समय सारणी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के ओरजिनेटिंग-डेस्टिनेशन पॉइंट पर 19 गाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है। शीतकालीन समय सारणी अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी। यात्री ट्रेनों के समय की जानकारी हेल्पलाइन नम्बर 139 से आईआरसीटीसी के पोर्टल से भी कर सकते है।
इन गाड़ियों के कोटा से जाने का समय बदला
-19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस अब रात 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। पहले यह ट्रेन रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होती थी।
-19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस कोटा से रात 11बजकर 45 मिनट पर चलेगी। पहले रात 11बजकर 50 बजे रवाना होती थी।
-19104 कोटा-रतलाम एक्सप्रेस दोपहर 1 बजकर 30 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन दोपहर 1बजकर 40 मिनट पर रवाना होती थी।
इन गाड़ियों के कोटा आने का समय बदला
- 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी। पहले 1बजकर 25 मिनट पर पहुंचती थी।
-19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस पहले रात 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंचती थी। अब रात साढ़े 9 बजे पहुंचेगी।
-19110 मथुरा-कोटा मेमू एक्सप्रेस पहले डेढ़ बजे पहुंचती थी। अब 10 मिनट पहले 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ