सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच बाबा खाटूश्याम के मंदिर में दर्शन 18.5 घंटे तक बंद रहेंगे। 18 अक्टूबर को बाबा खाटूश्याम का तिलक और सेवा-पूजा होनी है। मंदिर कमेटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 18 को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। ऐसे में 17 अक्टूबर की रात 10:30 बजे से 18 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है। जिसके चलते मंदिर को बंद रखा जाता है। सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में हर साल दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लक्खी मेले के दौरान ही यहां 35 से 40 लाख भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।
0 टिप्पणियाँ