उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मंगलवार को भींडर राजमहल में जनता सेना की बैठक में पार्टी प्रमुख और पूर्व विधायक रणधीरसिंह भींडर ने कहा कि वह 30 अक्टूबर तक भाजपा की पहल का इंतजार करेंगे। अगर भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल कर प्रत्याशी बनाती है तो ठीक, वरना वह जनता सेना से 4 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इतना ही नहीं, उदयपुर शहर और ग्रामीण के अलावा प्रदेश की 14 सीटों से पार्टी के उम्मीदवार खड़े करेंगे। इनमें एक सीट बीकानेर की भी है। इसके अलावा उदयपुर संभाग की सलूंबर, डूंगरपुर, चौरासी, गोगुंदा, बेगूं (चित्तौड़गढ़), बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ व कपासन से भी उम्मीदवार नामांकन भरेंगे।
0 टिप्पणियाँ