चित्तौड़गढ़ की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी मैं विगत कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखाई दे रहा था जिसके लिए मंडी में व्यवसाय कर रहे व्यवसाय होने भी कई बार मंडी सचिव सहित सभी प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी गुहार लगाई थी जिस पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मंडी परिसर में सीसी सड़क, शौचालय और पानी की सुविधा के लिए 1.34 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया l
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा मंडी व्यवसाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी और उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था जिसको लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलकर फल सब्जी मंडी में विभिन्न कार्यों जिसमें प्रमुख रूप से सीसी सड़क पानी और शौचालय के लिए 1.34 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई गई है इस कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है वहीं उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उस जनप्रतिनिधि और सरकार का चयन करना है जो हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहे उन्होंने कहा कि जब-जब भी व्यापारियों ने उन्हें किसी कार्य के लिए कहा है उसे तत्परता के साथ करवाने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का चयन सोच समझ कर करना चाहिए, ऐसे जन प्रतिनिधि का चयन नहीं करना चाहिए जो की सिर्फ वाह वाही लूटने का काम करें l
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट ने कहा कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आपकी मांग को पूरा किया है अब आपका समय है जब उनको आपकी जरूरत है तो आप उनके साथ खड़े रहे जाट ने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि विकास कार्यों को प्राथमिकता दे उसे ही चुनना चाहिए l
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी को एक करोड़ से अधिक कार्यों की सौगात दी है वहीं उन्होंने व्यापारी वर्ग से बातों ही बातों में अपने पक्ष में समर्थन भी मांग लिया है अब देखना यह है कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय व्यापारी वर्ग की ओर से किस तरह का समर्थन मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा भी मौजूद रहेl
0 टिप्पणियाँ