जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने है। इस चुनाव में इस बार यूथ वोटर्स सबसे अहम है, इनकी संख्या इतनी है कि ये वोटर्स किसी भी पार्टी की सरकार को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में ला सकता है। चुनाव आयोग की तैयार की गई एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो राजस्थान 66 फीसदी विधानसभा में यूथ वोटर्स (18 से 39 साल की उम्र) की संख्या 51 फीसदी या उससे ज्यादा है।

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में 132 सीटों पर यूथ वोटर्स निर्णायक हैं। दो जिले ऐसे हैं। जहां यूथ वोटर्स की संख्या किसी भी विधानसभा क्षेत्र में निर्णायक नहीं है। यहां 51 फीसदी से कम यूथ वोटर्स हैं। जबकि 12 ऐसे जिले है, जहां की सभी विधानसभा सीटों पर यूथ वोटर निर्णायक है। जयपुर की 10 सीटों पर भी यूथ वोटर्स का दबदबा रहेगा।

इन जिलों में बड़ी एजग्रुप के वोटर्स ज्यादा
चूरू-बूंदी में 40 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के वोटर्स हैं। चूरू में 6 सीट हैं। यहां सभी पर 40 साल से ज्यादा उम्र के वोटर निर्णायक है। यहां की सादुलपुर और सरदारशहर सीट ऐसी है। जहां 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। वहीं, बूंदी जिले की बूंदी शहर सीट ऐसी है। जहां यूथ वोटर्स की संख्या 51 फीसदी से थोड़ी कम है। जबकि केशवरायपाटन और हिंडौली यूथ वोटर्स की संख्या 51 फीसदी से कम है।

धौलपुर में सबसे ज्यादा यूथ वोटर्स
पूर्वी राजस्थान की धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक के अलावा दक्षिण राजस्थान प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां और पश्चिम राजस्थान की बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही जिले की सभी सीटों पर यूथ वोटर्स की संख्या ज्यादा है। धौलपुर ऐसा जिला है जहां की सभी विधानसभा में यूथ वोटर्स की संख्या 58 फीसदी से ऊपर है। वहीं जैसलमेर की दोनों सीटों पर यूथ वोटर्स 55 फीसदी से ज्यादा है।

जयपुर 19 में से 10 सीट पर यूथ निर्णायक
जयपुर में 19 विधानसभा हैं। इनमें से 10 सीट पर यूथ वोटर निर्णायक है। जयपुर शहर (नगर निगम एरिया को प्रभावित करने वाली सीटे) की 8 में से केवल 2 सीटे ऐसी हैं। जहां यूथ ज्यादा है। इसमें बगरू और आमेर सीट शामिल है। हालांकि आमेर सीट का 80 फीसदी क्षेत्र जयपुर ग्रामीण इलाके में आता है। दूसरी बगरू सीट में 30 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाके में आता है। इसके अलावा मालवीय नगर, सिविल लाइन्स, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, सांगानेर ऐसी सीटे हैं। जहां यूथ वोटर्स की संख्या 51 फीसदी से कम है।

विधानसभा में यूथ वोटर निर्णायक

जिला (विधानसभा की संख्या)वह विधानसभा जहां यूथ वोटर्स निर्णायक

झालावाड़ (4)

मनोहर थाना, डग

बारां (4)

छबड़ा, बारां-अटरू, किशनगंज, अंता

कोटा (6)

रामगंज मंडी, लाडपुरा

भीलवाड़ा (7)

मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, सराडा, मांडल, आसींद

राजसमंद (4)

भीम

चित्तौड़गढ़ (5)

निम्बाहेड़ा

प्रतापगढ़ (2)

प्रतापगढ़, धरियावद

बांसवाड़ा (5)

कुशलगढ़, बागीडोरा, बांसवाड़ा, गढ़ी, घाटोल

डूंगरपुर (4)

चौरासी, सागवाड़ा, आसपुर, डूंगरपुर

उदयपुर (8)

सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण, खेरवाड़ा, झाडोल, गोगुंदा

जालौर (5)

रानीवाड़ा

सिरोही (3)

रेवदर, पिंडवाड़ा, सिरोही

बाड़मेर (7)

चौहटन, गुढामनाली, सिवाना, पचपदरा, बायतू, बाड़मेर, शिव

जैसलमेर (2)

पोकरण, जैसलमेर

जोधपुर (10)

बिलाड़ा, ओसिंया, शेरगढ़, लोहावट, फलोदी

पाली (6)

पाली, जैतारण

नागौर (10)

नावां, परबतसर, मकराना, खींवसर, नागौर, जायल, डीडवाना, लाडनूं

अजमेर (8)

केकड़ी, मसूदा, ब्यावर, नसीराबाद, पुष्कर, किशनगढ़

टोंक (4)

देवली-उनियारा, टोंक, निवाई, मालपुरा

सवाई माधोपुर (4)

खंडार, सवाई माधोपुर, बामनवास, गंगापुर

दौसा (5)

लालसोट, दौसा, सिकराय, महुवा, बांदीकुई

करौली (4)

सपोटरा, करौली, हिंडौन

धौलपुर (4)

राजाखेड़ा, धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी

भरतपुर (7)

बयाना, वैर, नदबई, भरतपुर, डीग-कुम्हेर, नगर, कामां

अलवर (11)

कठूमर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, अलवर ग्रामीण, थानागाजी, बानसूर, बहरोड़, मुंडावर, किशनगढ़बास, तिजारा

​​​​​​​​​​​​​​झुंझुनूं (7)

झुंझुनूं

सीकर (8)

श्रीमाधोपुर, खंडेला, दांतारामगढ़, धौंद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर

जयपुर (19)

चाकसू, बस्सी, बगरू, जमवारामगढ़, आमेर, फुलेरा, चौंमू, शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली

बीकानेर (7)

नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूनकरणसर, कोलायत, खाजूवाला

गंगानगर (5)

अनूपगढ़, रायसिंहनगर, सूरतगढ़

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​हनुमानगढ़ (5)भादरा, पिलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया